औरंगाबाद :शिक्षा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र- छात्राओं को दी गई सरकार की योजनाओं की जानकारी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह,भाजपा नेता राजेश कुमार अग्रवाल, प्रधानाध्यापक बिनोद दास, शिक्षक संघ के सचिव धनंजय कुमार सिंह ने की। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवनंद कुमार सिंह ने छात्र,छात्राओ एव अभिभावकों को शिक्षा संवाद के जरिये बिहार सरकार के विभिन योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में पठन पाठन कर रहे छात्र,छात्राएं को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,बिहार शताव्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृति योजना, फ्री – मैट्रिक छात्रवृति योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य की बारीकी से छात्र,छात्राएं एव अभिभावक को जानकारी दी।
वही उन्होने ने बताया की शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी उपलब्ध कराना है।इसके साथ ही कहा कि योजनाओं की जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में काफी असुविधा होती है और कभी-कभी उन योजनाओं को लाभ लेने से वंचित भी रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान किया जाए।
वही शिक्षक संघ के सचिव धनंजय कुमार सिंह ने बताया की सरकार ने सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए अनेक प्रायोजित योजनाएं चला रखी है। जिससे जुड़कर लोग शिक्षित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया की सभी लोग अपने-अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें। जब सभी बच्चे शिक्षित होंगे, तभी अपना बिहार आगे बढ़ेगा। शिक्षा विभाग तहत संचालित सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी अभिभावकगणों को दी गई। साथ ही अभिभावकों से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक बिनोद दास, शिक्षक अशोक मेहता,संजय शास्त्री,दीपेंद्र कुमार,अक्षय कुमार, दया मिश्रा,निधि रानी,पल्वी पायल,सोनम गुप्ता,अलका कुमारी,मधु कुमारी,सतेंद्र राम,रविकांत कुमार सहित विधालय के शिक्षक छात्र छात्रा समेत अभिभावक मौजुद थे।