औरंगाबाद :[exclusive]तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,शख्स की होगी गिरफ्तारी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबादजिले में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक द्वारा बार बालाओं के साथ डांस के दौरान तमंचा लहरा रहा है।जिसे देख बार बाला भी डर सहम गए।वायरल वीडियो नवीनगर थाना क्षेत्र के दिघी पोखराही गांव का बताया जा रहा है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की मगध एक्सप्रेस न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है। यह कब की है और किस उद्देश्य से बनाई गयी है। एक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ डांस करते हुए युवक अपने दोनो हाथो मे अवैध तमंचा लेकर लहरा रहा है। जिसे देख मौजूद बार बालों की चीखे निकल पड़ी।
वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुटी है ।हाथों में दो तमंचा लेकर बार-बालाओं के साथ ठुमका लगाने वाले इस शख्स का नाम रौनक सिंह उर्फ सोनल सिंह बताया जा रहा हैं। गौरतलब हैं कि हथियार रखना युवाओं का शौक कहें या फिर वक्त की नजाकत, या फिर हथियारों की नुमाइश कर दादागिरी चाहे जो भी हो, लेकिन इतना जरूर है कि गत वषों से युवाओं में हथियारों के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है। इन दिनों हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अपराधियों द्वारा अंजाम दीए जा रहे हैं। युवा पीढी देसी के साथ-साथ विदेशी हथियारों को रखने का भी इच्छुक हो चला है।
मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना मिली है।एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक द्वारा तमंचा लहराते हुए डांस करने और आमजन में भय फैलाने का मामला संज्ञान में आया है। युवक के तमंचा लहराते हुए डांस करने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुई है। जिसमें फिलहाल एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, जांच पड़ताल कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी।