औरंगाबाद : [देव] सीतालाल गली में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज , द्वितीय पक्ष के निरंजन साव को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ,अन्य गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्यवाई में जुटी

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के सीतलाल गली में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामला में देव थाना पुलिस ने आज कार्यवाई करते हुए दूसरे पक्ष के निरंजन साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चले की कल हुई मारपीट और तोड़फोड़ मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे प्रथम पक्ष से रवि शंकर प्रसाद गुप्ता की पत्नी ने निरंजन साव ,माया देवी ,अमन कुमार सहित अन्य को अभियुक्त बनाया था ,जबकि दूसरे पक्ष से माया देवी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ,सविता कुमारी ,संतोष साव ,मोनू कुमार ,सूरजमल प्रसाद सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया था।

प्रथम पक्ष के रविशंकर प्रसाद गुप्ता की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि मैं सुबह घर में लगभग 7:30.8 बजे अपना कारेलु काम कर रही थी तभी हल्ला-गुल्ला का आवाज सुनकर निचे गई तो देखी कि माया देवी पति-निरंजन कुमार, पिता- स्व-अवधेश प्रसाद, अमन कुमार, पुत्र- निरंजन कुमार, प्रफुल्ल कुमार पुत्र- निरंजन कुमार एवं अनु कुमारी पुत्री – निरंजन कुमार सभी लोग हमारे पति रविशंकर प्रसाद से मारपिट कर रहे हैं। इसे देखकर मै छुड़ाने के लिए गई तो हमसे भी मारपीट करने लगी। जिसमें निरंजन कुमार- हमें निरवस्त्र कर दिया एवं ब्लाउज फाड़ दिया। और, अमन कुमार ने मेरे गले से सोने का चेन करीब 15 ग्राम का गले से छिन लिया एवं माया देवी ने गले को दबाने लगी और मै निचे गिर गई।

निरंजन कुमार और अनु कुमार) लगातार धमकी दे रहे थे कि तुम्हारे परिवार को ‘बरबाद कर देंगे।जिसके बाद थानाध्यक्ष ने प्रथम पक्ष की ओर से प्राप्त आवेदन पर कार्यवाई करते हुए निरंजन साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से माया देवी ने भी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि प्रथम पक्ष के लोग जानबूझकर केस में फंसाने के लिए साजिश रच कर घटना को अंजाम दिया है। माया देवी ने कहा कि मेरे पुरे परिवार को सरेआम पिटाई की गई है जिसका कई वीडियो वायरल है जो साक्ष्य है कि पीड़ित कौन है ,जिसके बाद भी पुलिस ने एकतरफा कार्यवाई की है जबकि जो मारपीट करते वीडियो में शामिल है उन्हें पुलिस ने खुलेआम घूमने के लिए छोड़ रखा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर दूसरे पक्ष के निरंजन साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि प्रथम पक्ष के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *