औरंगाबाद: बड़ेम ओपी गृहरक्षक हत्याकांड मामला, सात पर प्राथमिकी दर्ज,दो प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में दिनांक- 31.10.23 की रात्रि में बड़ेम ओ०पी० अन्तर्गत माधे मोड़ रोड के पास अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी / चेकिंग के दौरान अवैध बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर द्वारा डियुटी में तैनात गृह रक्षक रामराज महतो को धक्का मारने से जख्मी हो गये। जिनकी ईलाज की क्रम में मृत्यु हो गयी। जिस संबंध में नवीनगर (बड़ेम) थाना काण्ड सं0-420/23 दिनांक 01.11.23, धारा 147/ 149/332/333/353/379/411/307/302/120 (बी) भा०द०वि० के अन्तर्गत प्राथमिकी के सात नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज किया गया।
एसडीपिओ सदर ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि उक्त काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं त्वरित अनुसंधान हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। विशेष अनुसंधान दल द्वारा दिनांक 01.11.23 को छापामारी कर प्राथमिकी के 02 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता :-
1. राजु कुमार गुप्ता पे० लाल मोहन साव सा० मझियांव थाना बड़ेम ओ०पी० जिला औरंगाबाद 2. पंकज कुमार पिता नरेश मेहता सा० कंकेर थाना बड़ेम ओ०पी० जिला औरंगाबाद