औरंगाबाद : जसोइया मोड़ पर यातायात थाना का हुआ शुभारम्भ ,सूचित कुमार बने यातायात थानाध्यक्ष

0
5c60d8d1-8e17-4cee-b36a-8a4cdb082866

मगध एक्सप्रेस :-बिहार सरकार द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात थाना का सृजन किया गया है। जिसके तहत औरंगाबाद में आज जी०टी० रोड़ स्थित जसोईया मोड़ के पास यातायात थाना का उद्घाटन औरंगाबाद पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए आम लोगों को जागरूक करना है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात थाना स्थापित होने से औरंगाबाद के शहरी क्षेत्रों में बाईक पर बिना हेलमेट चलने, ट्रीपल लोडिंग, ओभरस्पीड, सीट बेल्ट, रोड़ सिंगनल तोड़ने, ओभरलोडिंग इत्यादि पर प्रभावी नियंत्रण होगा साथ ही औरंगाबाद के शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जाम की समस्या से निपटने में काफी सहयोग मिलेगा। पु०नि० सुचित कुमार को थानाध्यक्ष, यातायात के पद पदस्थापित किया गया है तथा इनके सहयोग हेतु 01 पु०स०अ०नि०, 09 पुरुष / महिला बल तया 40 गृहरक्षक बल की प्रतिनियुक्त की गयी है।इस दौरान एसडीपीओ औरंगाबाद ,नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed