औरंगाबाद : [देव]उतर कोयल नहर में 24 घंटे बाद मिला लापता व्यक्ति का शव ,सीओ ने कहा -पीड़ित को मिलेगा चार लाख का मुआवजा

0
59404a6a-764e-4efa-8bbd-7ce7599aabd9

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के सरगांवा पंचायत अंतर्गत भुइयां बिगहा गांव स्थित उत्तर कोयल नहर में नहाने के दौरान मंगलवार को डूबे वृद्ध व्यक्ति का शव बुधवार को 24 घंटा बाद बेढ़नी स्थित उत्तर कोयल नहर में लगे फाटक में फंसा हुआ मिला।भुइयां बिगहा गांव निवासी मृतक वृद्ध व्यक्ति 60 वर्षीय दशरथ प्रजापति उत्तर कोयल नहर में कपड़ा धोकर नहाने के दौरान फिसल कर गिर गए थे।

डूबने के बाद उनका शव उत्तर को नहर में बह गया था। 24 घंटा बाद पुलिस और प्रशासन के मदद से शव को ढूंढ ली गई। देव थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराकर परिजनों को सौंप दिया है।वहीँ अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधनाओ के अनुसार मुआवजा राशि दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed