औरंगाबाद :निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर छात्र छात्राओं को बताया मतदान का महत्व

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण स्मारक महाविधालय मे मतदान के प्रति जागरूकता और वोटिंग के लिए लोगों को उत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया । कार्यक्रम मे महाविधालय के छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान के महत्ता के बारे में बताया। विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन, निर्वाचन प्रक्रिया और संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में जिनकी आयु 18 से 21 वर्ष को उनके लिए मतदाता साक्षरता क्लब का निर्माण करते हुए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविधालय के प्राचार्य डॉक्टर मेघन प्रसाद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय लोकतंत्र में मतदान के योगदान का उल्लेख करते हुए मतदान पत्र बनवाकर अपने स्वेच्छा से प्रतिनिधि चुनने के पर्व में योगदान देने के अवसर का उपयोग करने को कहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जो छात्र छात्रा 18 वर्ष के होने वाले हो या जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेते हैं वे सभी अपना नाम मतदाता सूची में संलग्न कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम संलग्न करने का कार्यक्रम वर्ष में चार चरणों में किया जाता है तथा इसे ऑनलाइन नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑफलाइन अपने क्षेत्र के मतदाता केंद्र पदाधिकारी से संपर्क कर किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर साक्षरता क्लब का निर्माण किया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मतदाता पत्र से संबंधित संकाय का उत्तर पाकर प्रसन्नता व्यक्त किया। डॉ मदन रजक ने धनबाद ज्ञापन देते हुए सभी छात्राओं से अपने सहपाठियों को मतदाता साक्षरता क्लब का निर्माण एवं जागरूकता करने को निवेदन किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर कुमार रितिक, प्रोफेसर जयप्रकाश, मुकेश रंजन, अरुण कुमार, विनोद कुमार, अमिताभ अहमद, हैदर इमाम ,नंदकिशोर चौधरी, कमलेश कुमार सिंह ,निखिल कुमार तिवारी आदि लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *