औरंगाबाद :चार दिवसीय नाटक का सफल मंचन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के ग्राम बढकी पाढी में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें चार दिवसीय नाटक का सफल मंचन ग्रामीण कलाकारों के द्वारा किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते समिति के निर्देशक श्रीराम पांडेय ने बताया कि रंगकर्मियों के द्वारा चार दिवसीय नाट्य कला का यह खास कार्यक्रम होने जा रहा है। इन चार दिनों में दर्शकों को इतिहास और आध्यात्म के नायकों के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियां देखने का मौका मिलेगा। जिसे स्थानीय ग्रामीण कलाकारों के द्वारा नाट्य कला की प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रथम दिन दिनांक 21. 10 .23 दिन शनिवार को सामाजिक नाटक खून का कर्ज़, दिनांक 22 .10. 23 दिन रविवार को विर रस नाटक माड़ो गढ़ की लड़ाई, दिनांक 23 .10 .23 दिन सोमवार को बेला का गौना दिनांक 24 .10 .23 दिन मंगलवार को भक्ति से ओत-प्रोत कृष्ण संदेश का सफल मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति निदेशक श्रीराम पांडेय, उप निदेशक शशि पांडेय, देव पांडेय, विनोद पाल, करमु पाल, अरुण पांडेय ,अवध किशोर, रमाकांत पांडेय सहित सभी ग्राम वासी पुरी तरह कार्य में जुटे हुए हैं।स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा से शानदार प्रस्तुति देंगे, उत्साहित कलाकार तैयारियों में जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *