औरंगाबाद:मेरी माटी, मेरा देश के तहत हर गाँव से मिट्टी को किया गया संकलित,अमृत वाटिका के लिए भेजा जायेगा दिल्ली
संजीव कुमार –
Magadh Express-आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड सभागार मे 47वीं सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट जियाऊ सिंह के निर्देश पर मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वितीय कमान अधिकारी बिजेंद्र सिंह भाटी, सहायक कमांडेंट सुशील जोशी,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया ने स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्व्वलित कर किया।
इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के कृतियों को नमन करते हुए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तो वहीं कार्यक्रम मे आये उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी बिजेंद्र सिंह भाटी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान इस अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी। गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जानी हैं। इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है। दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी।इन सभी कलशों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास रखा जायेगा।
बीडीओ कुमुद रंजन ने कहा कि,इस अभियान का उद्देश्य यह भी है कि, हमे एक दूसरे के बिच आपसी एकता को कायम रखना और उन वीर बलिदानियों की वीरता,उनकी कृति को हर भारतियों के दिलों मे जीवंत रखना है।हमे उनसे सबक लेते हुए,सीखते हुए अपने देश को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है।इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने वीर बलिदानियों को याद किया जिनके शौर्य,वीरता और कुर्बानी की वजह से हमे आजादी मिली।इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,मुखिया संजय यादव,विकास कुमार उर्फ़ बबलू सिंह,शोभा देवी,धनंजय यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल सिंह,शंकर राम,रंजीत यादव,पवन सिंह,परमानंद रविदास,विनोद सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव,बीरु चंद्रवंशी,राकेश सिंह,अरबिंद सिंह,संजय सिंह आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।