औरंगाबाद:शौर्य जागरण रथ यात्रा का देव में भव्य स्वागत, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा नगर
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में शौर्य जागरण रथ यात्रा का भव्य रूप से पाताल गंगा मठ और सौर तीर्थ स्थल देव में किया गया l तत्पश्चात रथ के दिव्य आरती मे भारी संख्या में लोग शामिल होकर जगत कल्याण के लिए मंगल आरती किया l उसके बाद श्रद्धांलुओं नें विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारीगण क़ो अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया l सनातनियों के नेतागण नें अपनें वक्तव्य में कहा की आज श्री राम मंदिर के लिए आहुतियाँ देनें वाले भक्तों का सपना साकार होनें जा रहा है, जिसके कारण सनातनियों दृढ़ निश्चा का डंका पुरे विश्व में बज रहा है l
ज्ञात हो की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का दशरथ मांझी शौर्य जागरण यात्रा जो 28 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक चारों दिशाओं से पूरे बिहार में सनातन और युवाओं को जगा कर 8 अक्टूबर को पटना में भव्य कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य जागरण यात्रा समापन पर उद्बोधन होगा। इसलिए बिहार में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रेल पुलिस, सभी बी-सैप व तीनों प्रशिक्षण केंद्रों सहित सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की तमाम छुट्टियां रद्द कर दी गयी है । पुलिसकर्मियों की छुट्टियां बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा सभी जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकालने की तैयारी को देखते हुए रोकी गयी है। इस आदेश पर बिहार के पुलिस महानिर्देशक की सहमति पूर्व में ही ले ली गई थी l
उपरोक्त शौर्य जागरण रथ यात्रा में रामायण शास्त्री प्रांत सत्संग प्रमुख, विकास कुमार राम सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल दशरथ मांझी शौर्य यात्रा प्रमुख, रविंद्र राय प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, रमाकांत सिंह जिला मंत्री अरुण नगर सह प्रांत मीडिया प्रचार प्रसार, नवीन पाठक मंत्री जिला सह मंत्री अरुण नगर, गोपी जी जिला मंत्री रोहतास, पंकज कुमार अंकोढ़ी गोला बजरंग दल संयोजक, सुमंत तिवारी काराकाट प्रखंड मंत्री, पाताल गंगा बम्होरी निवासी उपेंद्र यदुवंशी, दीपक गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राजू कुमार, शिवम् कुमार, प्रिंस कुमार उपस्थित थे ।