औरंगाबाद: एसडीओ लघु सिंचाई विभाग,एसडीओ सिचाई विभाग और रेंजर के द्वारा बांध गोरैया बांध डेम का किया गया निरीक्षण
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बांध गोरैया संघर्ष समिति और कुटुंबा विधायक बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक राजेश राम,बांध गोरैया बांध डैम निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के द्वारा औरंगाबाद जिला अधिकारी सुभाष भगत को ध्यान आकृष्ट कराया गया था की बंद गौरैया बांध डैम लघु सिंचाई सिंचाई विभाग एवं वन विभाग के विवादों में यह डैम निर्माण कार्य बाधित है।
जिसे प्राथमिकता में लेते हुए औरंगाबाद जिला अधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर लघु सिंचाई विभाग के एसडीओ और सिंचाई विभाग के एसडीओ के साथ रेंज ऑफिसर स्थल निरीक्षण शुक्रवार को करने पहुंचे।
बांध गौरैया बांध डैम को जल्द ही विवाद निपटा कर निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। इस दौरान रामाशीष यादव राधे प्रजापति समीर यादव रामाशीष यादव सरपंच सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।इस दौरान वन विभाग और सिंचाई विभाग के साथ लघु सिंचाई विभाग क्व द्वारा निरीक्षण का प्रतिलिपि जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही गई।जिसके बाद जो निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा आएगा उस पर आगे कार्य की जाएगी।