औरंगाबाद:वाणिज्य कर और आयकर विभाग के छापेमारी से मदनपुर बाजार मे मचा हड़कंप,दुकानें बंद कर भागे दुकानदार

0

संजीव कुमार –


Magadh Express:औरंगाबाद जिले के वाणिज्य कर और आयकर विभाग की टीम द्वारा मदनपुर मे शनिवार को औचक छापेमारी की गई।जिससे पूरे बाजार मे हड़कंप मच गया।दुकानदारों मे अफरा तफरी मच गया। आयकर विभाग की टीम आने की भनक मिलते ही व्यवसायिक लोग अपने अपने दुकानें बंद कर फरार हो गए।जिससे बाजार में अचानक सन्नाटा छा गया।


प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार के घोरहत मोड़ स्थित एनएच -19 किनारे एक छड़ सीमेंट के कारोबारी माँ तारिणी सीमेंट स्टोर के यहां छापेमारी की गई। राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा यहां छापेमारी की कारवाई की गई। इस टीम का नेतृत्व राज्य का उप आयुक्त अभय कुमार कर रहे थे। उनके साथ राज्य कर उपायुक्त ज्ञानी दास,राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि छड़ सीमेंट कारोबारी 99%आईटीसी वह 1% कैश में टैक्स का भुगतान किया है। जांच चल रही है।अन्य गोदाम की भी जांच पड़ताल कर स्टॉक का विवरण लिया जा रहा है। इसके बाद विभाग द्वारा शो-कॉज नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। टीम द्वारा छापेमारी किए जाने की सूचना मिलते ही कई दुकानों को बंद कर व्यवसायी फरार हो गए। छापेमारी के दौरान व्यवसाईयों में दिनभर हड़कम्प मचा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed