औरंगाबाद :बिहार के लाल ने जर्मनी में जीते 3 पदक,एथलेटिक्स में भारत की ओर से संतोष ने जीते एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक
मगध एक्सप्रेस :-जर्मनी के जर्मन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, कोलोन के एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित हो रहे 8वीं वर्ल्ड डवार्फ गेम्स 2023 में आज 7वाँ दिन भारत के लिए खुशियों भरा रहा I तेज बारिश और ठंडी हवाओं के बीच जहाँ भारतीय खिलाड़ी ठंड से ठिठुर रहें थे वही दूसरी ओर आज भारत ने 23 पदक अपने नाम किया और तिरंगा के मान को बढ़ाया Iबिहार की ओर से औरंगाबाद के कड़सारा ग्राम निवासी संतोष कुमार ने मास्टर्स ग्रुप के शॉट पुट में 5.39 मी. की दूरी के साथ कांस्य पदक दिलाते हुए दिन की शुरुआत की, उसके बाद मास्टर्स ग्रुप के 60 मी. शटल रन में संतोष कुमार ने (10.59 सेकंड) स्वर्ण पदक दिलाया I इससे पूर्व संतोष मास्टर्स बैडमिंटन युगल स्पर्धा में भी रजक पदक भारत को दिला चुके हैं I इसी के साथ 8वीं वर्ल्ड डवार्फ गेम्स 2023 में कुल 3 मेडल भारत के नाम किया और राज्य का मान बढ़ाया I
वही मुजफ्फरपुर के अभ्युदय शरण प्रतिकूल मौसम से लगातार संघर्ष करते हुए, स्थिति को अनुकूल बनाते हुए ओपन मेन केटेगरी के 60 मी. दौड़ में (11.79 सेकंड) और 100 मी. दौड़ (19.72 सेकंड) में पूरा करते हुए हीट में दूसरा स्थान प्राप्त किया I फाइनल राउन्ड में अभ्युदय को 60 मी. दौड़ में 6 वे स्थान, 100 मी. दौड़ में 9 वे स्थान और 1500 मी. में 8 वे स्थान पर संतोष करना प़डा I वही मेडल पाकर संतोष ने अपने कोच कुमार आदित्य को गले लगा लिया और अपने इस मेडल को कोच के प्रयासों को और प्रतिकूल मौसम में कोच के सही मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण का प्रतिफल बताया I बिहार के लाल के इस जीत पर डवार्फ स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ बिहार के राहुल कुमार, नचिकेत नमन, बिहार पैरा स्पोर्ट्स संघ के सचिव संदीप कुमार, पैरालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया- सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. शिवाजी कुमार, संतोष सिन्हा, सुगंध नारायण सिंह, पेफी बिहार चैप्टर के उपाध्यक्ष अखिलेश मनी, संयुक्त सचिव कुंदन राज एवं अन्य खेल संघ के प्रतिनिधियों ने श्री आदित्य को एवं उनके पदक विजेता खिलाड़ी शिक्षक संतोष कुमार को बधाई दिया I इस उपलक्ष्य में औरंगाबाद के शिक्षक संघ के प्रतिनिधि छठु सिंह, अरविंद सिंह, रवि सिंह, मनोज सिंह, पप्पू सिंह और बिहार दिव्यांग सेवा समिति की सचिव संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, रीना कुमारी आदि ने बधाई दिया I वही आदित्य ने बताया कि अब उनकी तैयारी 2027 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले 9 वे वर्ल्ड डवार्फ गेम्स 2027 की तैयारी को लेकर रहेगी I