औरंगाबाद :जम़्होर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता अभियान

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम़्होर के पंचायत कार्यालय के प्रांगण में विश्व स्तनपान दिवस के निमित्त स्तनपान सप्ताह के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया गया। c3 संस्था के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता अभियान की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अलावती देवी ने किया ।जबकि संचालन संस्था c3 के बीसी नरेंद्र कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह के सानिध्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के संबोधन के क्रम में अलावती देवी ने कहा कि मां का दूध सर्वोत्तम आहार है। मां के दूध की तुलना अमृत से की गई है। यदि बच्चे को अच्छे तरीके से मां का दूध का सेवन कराया जाए तो उसे अन्य पौष्टिक चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।उसका लालन पालन विशिष्ट तरीके से करने वास्ते मां का दूध ही पिलाना चाहिए। जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर वार्ड सदस्य संजीव कुमार ,आनंदी कुमार मुकेश कुमार नवल शर्मा, राजू प्रसाद गुप्ता उप मुखिया गोपाल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे