औरंगाबाद :जिला पदाधिकारी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ,विद्यालय से पुलिस बल का आवासन हटाने तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी कोचिंग संस्थान की सूचि जिला पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में निम्न बिदुओं पर निदेश दिया गया। हसपुरा प्रखंड के दो विद्यालयों में और दो प्रखंड के दो विद्यालयों में पुलिस बल का आवासन है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाने की आवश्यकता ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के पत्रांक- 202 / गो० दिनांक 31.07.2023 के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी कोचिंग संस्थान की सूचि जिला पदाधिकारी को समर्पित करना का निदेश दिया गया। वैसे सरकारी उच्च विद्यालयों को चिन्हित करने का निदेश दिया गया, जहाँ नामांकन ज्यादा है परंतु उपस्थिति अत्यंत ही कम है वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पृच्छा किया जाना चाहिए।
अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पत्रांक- 192 / गो०, दिनांक 20.07.2023 द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों / प्रभारी प्रधानाध्यापकों के लिए वित्तिये खातों का रखरखाव संबंधि आवश्यक दिशा निदेश दिए गए है। उक्त निदेशो को सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाकर उनका उन्मुखीकरण करने का निदेश दिया गया है। 20 ऐसे उच्च विद्यालयों को चिन्हित करने का निदेश दिया गया, जहाँ भवन उपलब्धता, चार दिवारी एवं विद्यालय परिसर ठिक ठाक हो तथा बच्चों की नामांकन अच्छा हो ऐसे विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, साईस लैब रीडिंग रूम. आर०ओ० वाटर फैसिलिटी / पंखा / बिजली / ईवनिंग डाउट क्लासेस इत्यादि का प्रबंध किया जाना चाहिए।
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में ऐसे संभावना वाले विद्यालयों का चयन कर स्पष्ट प्रस्ताव के साथ जिला पदाधिकारी को समर्पित करेगें। सभी पुराने उच्च विद्यालयों का क्षेत्रफल, भवन स्थिति कमरे की संख्या, शिक्षक कक्ष, कॉगन रूम इत्यादि का फोटो, विद्यालय का फोटो के साथ पावर प्वाईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अगले सप्ताह की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया। सभी विद्यालयों में विकास के तौर पर कौन-कौन से कार्य कराए जा सकते है के संबंध में ब्लू प्रिंट तैयार कर अगले बैठक में प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।