गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस बल एवं एस0टी0एफ0 एस0ओ0जी0 – 09 एवं अभियान दल -02 के द्वारा संयुक्त छापामारी में जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शुमार वांछित अपराधकर्मी गिरफ्तार

0
FB_IMG_1684230393368

Magadh Express:-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से जिला में टॉप-10 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेश छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह आसूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी संतोष चौधरी उर्फ ढकनी कई कांड में संलिप्त रहा है तथा वर्तमान में कई कांडो मे फरार चल रहा है। वह अपने ग्राम-भदेजी में है।

उक्त आसूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में गया पुलिस, एस०टी०एफ० की एस0ओ0जी0-09 एवं अभियान दल- 02 के साथ एक संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम-भदेजी में जाकर अभियुक्त संतोष चौधरी उर्फ ढकनी का घर का घेराबंदी किया गया।

पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगे जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया इनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम संतोष चौधरी उर्फ ढकनी, पिता स्व० मुंशी चौधरी, सा० भदेजी, थाना- मुफ्फसिल, जिला-गया बताया गया । जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। अन्य थानों से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।संतोष चौधरी पर 15 मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed