गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खैर की लकड़ी के साथ 08 तस्करों को किया गया गिरफ्तार

0

Magadh Express:गया जिले में समयकालिन अभियान के द्वौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज को गुप्त सूचना मिली की एक यु०पी० नंबर के ट्रक में अवैध रूप से खैर की लकड़ी जिससे कत्था बनाने में प्रयोग किया जाता है, जगल से अवैध रूप से लकड़ी माफिया द्वारा काट कर ट्रक पर लाद कर ले जाया जा रहा है। जिसके आगे से स्कार्पियो, पिछे से बलेनों कार, एवं बीच में ट्रक की निगरानी करते हुए जा रहा है।

वरीय पुलिस अधिक्षक गया को सूचना देते हुए उनके निदेशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में इमामगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ छापामारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं तत्क्षण लगातार सड़क पर रोको-टोको अभियान के तहत वहनों को चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान इमामगंज थाना अन्तर्गत डुमरिया मोड़ के पास एक तेज़ ट्रक को रोका गया, जिसका निंबधन सं०- UP12AT – 1352 से भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की गई। साथ ही स्कार्पियो निबंधन सं0-JH06F-2929, बलेनों कार निबंधन संo. WB-12BE 9780 को जप्त किया एवं साथ ही 08 तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार लोगो का नाम 1. मो० नजम, पिता मो0 असलम, सा०-बेरू, थाना पार्की, जिला- पलामु 02. सुशील कुमार वर्मा, पिता-नेपाल महतो, ग्राम-सहदेवा, थाना-पाटन, जिला-पलामु 03. सुबोध कुमार, पिता- रामलखन सिंह, सा० चन्दरपुर, थाना-पॉकी, जिला – पलामु 04. राजेन्द्र यादव, पिता भूलन यादव, सा०- कुहकुकला, थाना- नौडिहाबाजार, जिला-पलामु 05. राजकुमार, पिता- राजेन्द्र सिंह, सा० भगवानपुर, थाना फतुहा, जिला-पटना, 06 मो0 समर खान, पिता- इमरान खान, सा०-वरियापुर थाना-छतौनी, जिला-मोतीहारी ( पूर्वी चम्पारण). स्थायी पता- सा०- काशीमंडल लेन वाली, थाना-मालीपंचकुड़ा, जिला- हावड़ा ( कोलकाता) 07. सैफुद्दीन खान, पिता- स्व० अब्दुल मजीद खान, ग्राम- फुलवरिया, थाना-पिपराकोठों, जिला- पूर्वी चम्पारण तथा 08. इमरान खान, पिता-जमालुद्दीन खान, सा०- छोटा बरियारपुर, थाना-छौतनी, जिला- पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। उक्त 08 व्यक्तियों से पूछने पर 08 व्यक्तियों द्वारा स्पष्ट नही बताया तथा कांड में संलिप्ता स्वीकार किया गया। कांड दर्ज कर थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *