बिहार:देवघर (झारखंड) के चर्चित लक्ष्मी यादव हत्या कांड का अभियुक्त कारू यादव गिरफ्तार,पुलिस के भय से छिपकर पश्चिम बंगाल, झारखंड-छत्तिसगड राज्य के बॉर्डर ईलाका में रह रहा था कारू

0

Magadh Express:-देवघर (झारखंड) के चर्चित लक्ष्मी यादव हत्या कांड ( 16 / 23 दिनांक- 11.01.23, धारा-302 / 120बी/34 भा0द0वि0 एवं० 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम), चंद्रमंडी थाना कांड सं0-76/18 दिनांक – 03.10.18, धारा-394 भा0द0वि० एवं चंद्रमंडी, चकाई थाना, सिमुलतला थाना के कई लूट, रंगदारी एवं अन्य नक्सली कांडों के फिरारी अभियुक्त कुख्यात अपराधकर्मी जय प्रकाश यादव उर्फ कारू यादव, सा० – आर पत्थर लाहा, थाना- सिमुलतला, जिला- जमुई जो पुलिस के भय से छिपकर पश्चिम बंगाल, झारखंड-छत्तिसगड राज्य के बॉर्डर ईलाका में रह रहा था एवं बराबर अपना लॉकेशन बदल रहा था, के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी दल में पु०नि०- सह – थानाक्ष चकाई थाना, थानाध्यक्ष चंद्रमंडी थाना, पु०अ०नि० मसीह चरण कुजुर, डी०आई०यू० टीम जमुई एवं अन्य को सामिल किया गया। गठित टीम एवं जिला पुलिस रायगढ़ एवं जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ तथा जिला पुलिस गुमला झारखंड के सहयोग से कार्रवाई करते हुए झारखंड छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर गुमला (झारखंड) जिला के रायडीह थाना के अंतर्गत चेक पोस्ट के पास से कुख्यात अपराधकर्मी जय प्रकाश यादव उर्फ कारू यादव, सा०—आर पत्थर लाहा, थाना- सिमुलतला, जिला-जमुई को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार जय प्रकाश यादव उर्फ कारू यादव ने अपने स्वीकारोक्ति व्यान में देवघर (झारखंड) थाना के चर्चित लक्ष्मी यादव हत्याकांड तथा चंद्रमंडी, चकाई, सिमुलतला थाना तथा झारखंड राज्य के कई लूट, रंगदारी एवं अन्य नक्सली कांडो एवं हत्या के कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। इन्होनें यह भी स्वीकार किया कि वर्तमान में इनके द्वारा सी०पी०आई० (माओवादी) को बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा था जिनमें इनके द्वारा आसपास के इलाको के जनप्रतिनिधि एवं ठेकेदारो से अवैध रंगदारी माँगा जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश यादव उर्फ कारू यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *