औरंगाबाद:रेलवे ट्रैक पर मिली मनोज चंद्रवंशी की शव की गुत्थी सुलझाने में जुटी गया और औरंगाबाद की पुलिस , एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया,गुरारू थाना में पुत्र ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

0
FB_IMG_1677247295120

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले में सोननगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से बिहार राज्य अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य और जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी के भाई व हम पार्टी के वरीय नेता मनोज चंद्रवंशी का शव बरामद किया गया है। शव की बरामदगी बुधवार को ही हुई थी, लेकिन उस वक्त पहचान नहीं हो सकी थी।


बता दें कि गुरुवार दोपहर बाद शव की पहचान जेडीयू नेता के भाई के रूप में होते ही सनसनी मच गई। जेडीयू नेता के भाई दो दिन पहले गया से लापता हुए थे। वहीं, सोननगर में बुधवार को रेलवे ट्रैक से बरामद शव की गुरुवार को दोपहर बाद पहचान हुई। मृतक खुद जीतनराम मांझी के पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के नेता थे। बुधवार को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से जेडीयू नेता के भाई का शव बरामद किया था। मृतक हम नेता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि अपराधियों ने उनके भाई को अगवा करने के बाद मौत के घाट उतार दिया है। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका है। प्रमोद चंद्रवंशी ने इस मामले में एसआईटी गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।

वहीं औरंगाबाद पुलिस के अनुसार औरंगाबाद जिला के बारुण थानान्तर्गत रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात डेड बॉडी बरामद हुआ था जिस सम्बन्ध में बारुण थाना द्वारा यू. डी. कांड संख्या – 1/23, दिनांक -22/02/23 दर्ज कर जाँच किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया था तथा मृतक की शिनाख्त कर अग्रतर कार्यवाही करने हेतु एसडीपीओ औरंगाबाद, सी आई, एसएचओ तथा आईओ को निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में ही बारुण थाना को जानकारी प्राप्त हुआ कि दिनांक – 21/02/23 को आवेदक सिकंदर कुमार द्वारा गया जिला के गुरारू थाना में अपने पिता श्री मनोज चंद्रवंशी के गुमशुदगी के सम्बन्ध में एक आवेदन समर्पित किया गया है इस संबंध में गुरारू थाना द्वारा गुमशुदा व्यक्ति का फोटो एवं विवरण उपलब्ध कराया गया। बारुण पुलिस को अग्रतर जाँच में पता चला कि बारुण रेलवे ट्रैक पर मिला डेड बॉडी श्री मनोज चंद्रवंशी की है। पता चलने पर तत्काल बारुण पुलिस द्वारा इस बात की सूचना गुरारू पुलिस को दी गई।

गुरारू पुलिस द्वारा इस संबंध में गुरारू थाना कांड संख्या 44/23 धारा 363 भादवि दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। मृतक की शिनाख्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद, थानाध्यक्ष बारुण, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी टेकारी, थानाध्यक्ष गुरारू एवं टीम तत्काल बारुण थाना स्थित घटनास्थल पर पहुँचे एवं जाँच प्रारंभ किया। प्रभावी अनुसन्धान हेतु FSL टीम को बुलाया गया जिसके द्वारा घटनास्थल की जांच की गई। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अधिक्षक औरंगाबाद द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed