औरंगाबाद:नवीनगर और नरारी कला खुर्द में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कंधे से बैग लटकाकर घूम घूमकर शराब की देता था सप्लाई
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नरारी कला गांव के ईट भट्टा के समीप से गश्ती के दौरान ए एस आई गिरधर उपाध्याय समेत सशस्त्र बल के द्वारा एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने के बाद युवक के कंधे में लटके बैग से ब्लाडर बरामद किया गया। जब पुलिस ने ब्लाडर को बारिकी से देखा तो होश उड़ गए। ब्लाडर से अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपित व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के नरारी कला खुर्द गांव निवासी स्व रामराज सिंह के पुत्र उमेश सिंह के रूप की गई।
वहीं पुलिस ने उससे सघन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित ने कई अहम सुराग बताए हैं। बताया कि पुलिस को इस कारोबार के बारे में भनक नहीं लगे इसलिए कंधे में बैग लटकाकर महुआ शराब की सप्लाई करता था।मामले मे नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कि गयी। जिसमें नरारी कला गांव के ईट भट्टा के समीप से उक्त व्यक्ति को 15 लीटर देसी चुलाई महुआ शराब के साथ पकडा गया। उक्त व्यक्ति नशे मे धुत था। जिसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कारोबारी का मेडिकल जांच कराई गई जांच में चिकित्सकों के द्वारा अल्कोहल की पुष्टि होने पर मद्यनिषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस की लगातार हो रही शराब के विरुद्ध कारवाई से शराब तस्कर एवं शराबी में हड़कंप मचा हुआ है।
नवीनगर में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दास मुहल्ला के समीप से छापेमारी कर। अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है। एस आई अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां दास मुहल्ला निवासी गोपाल दास को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान दास मुहल्ला के समीप से शराब के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के दास मुहल्ला निवासी गोपाल दास को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त व्यक्ति के पास से झारखण्ड निर्मित 180 एम एल के आठ पीस टनाका देशी शराब जब्त हुई। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। इस छापेमारी के कारण अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि अवैध शराब बेचने का धंधा काफी फलफूल रहा है। जो ऊंचे दामों में बेधड़क शराब को बेचते हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी हालात में चलने नहीं दिया जाएगा।