औरंगाबाद: शराब के खिलाफ अभियान, अम्बा/मदनपुर/नवीनगर में अवैध शराब बरामद ,रोको टोको अभियान के तहत जिले में सर्च अभियान
Magadh Express;-पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस का मद्यनिषेध अभियान निरंतर जारी है ।आज जिला के अम्बा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए देशी शराब कुल 216 लीटर, विदेशी शराब 09 लीटर एवं एक चार चक्का वाहन बरामद/जप्त किया गया है। साथ ही अभियुक्त उमेश कुमार चौधरी, पिता – महेन्द्र चौधरी, ग्राम – बसडीहा मौआरी, थाना – हुसैनाबाद, जिला – पलामू (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में अम्बा थाना कांड संख्या – / 23, दिनांक – 25/02/23, धारा – 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर अनुसन्धान जारी है।
वहीं मदनपुर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए देशी महुआ चुलाई शराब कुल 30 लीटर के साथ अभियुक्त 1. रोहित कुमार, पिता- सरयु मांझी, ग्राम -झरी 2. मनोज कुमार, पिता स्व. विफन सिंह भोक्ता 3. देवन्ति देवी, पति – राकेश रिकियासन तीनों थाना – मदनपुर, जिला – औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद / जप्त किया गया है। संदर्भ में मदनपुर थाना कांड संख्या – 101/23, दिनांक – 25/02/23, धारा – 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर अनुसन्धान जारी है।
नवीनगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए देशी शराब कुल 34.38 र के साथ अभियुक्त 1. रविरंजन कुमार, पिता – अनिल सिंह, ग्राम -लाहुअर, थाना टंडवा, जिला – औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद / जप्त किया गया है। संदर्भ में नवीनगर थाना कांड संख्या – 85/23, दिनांक -25/02/23, धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर अनुसन्धान जारी है।
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में जिला के सभी थाना द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण / विधि – व्यवस्था संधारण / अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी/पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन / यातायात नियमों का अनुपालन / बैंक सुरक्षा आदि के दृष्टिकोण से सघन वाहन जाँच/ रोको टोको अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माना एवं अन्य विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।