औरंगाबाद: मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच मे सिहुली की टीम ने बलियारी को 19 रनो से हराकर फाइनल मे किया प्रवेश
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस ;- मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच सिहुली और बलियारी के बिच मदनपुर खेल मैदान मे खेला गया।जिसमे सिहुली ने बलियारी की टीम को 19 रनो से हराकर फाइनल मे जगह बनाई।बलियारी के कप्तान अंकित पाण्डेय ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।सिहुली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर मे 6 विकेट खोकर 186 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।जिसमे फ़ैजल खान ने 59 एवं भोला खान ने 37 रन बनाये।बलियारी के तरफ से रामाधार सिंह एवं संटू सिंह ने दो – दो विकेट हासिल किया।लक्ष्य का पिछा करने उतरी बलियारी की टीम 14 ओवर मे सभी विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई।
बलियारी के तरफ से निखिल सिंह ने 62 एवं रौशी गुप्ता ने 42 रनो का योगदान दिया।सिहुली के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए भोला खान एवं मुसरफ ने तीन – तीन विकेट हासिल किया।भोला खान को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इस दौरान रंजीत सिंह,पियूष पुष्कर,रिंकू शाहनवाज,विशाल कुमार,वीर अभिमन्यु कुमार,सोनू सिंह प्रवीण यादव,जय प्रकाश यादव,गौतम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।