औरंगाबाद :चर्चित ( सुजीत कुमार मेहता) हत्याकांड का उद्भेदन ,हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार,एसपी ने किया प्रेस वार्ता

Magadh Express – औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना कांड सं0-191 / 22 दिनांक 06.08.22 धारा -302 / 307 / 34 भादवि एवं 27 अधिनियम के तहत वादी सुमन कुमारी , पति स्व ० सुजीत कुमार मेहता ग्राम दधपा बिगहा ,थाना कुटुम्बा जिला – औरंगाबाद के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1 आकाश कुमार सिंह पिता – स्व ० मुन्ना सिंह 2. चुन्ना सिंह पिता विरेन्द्र सिंह दोनों ग्राम हड़िया ,3 नंद किशोर पिता रामाधार सिह ग्राम चन्दौत ढोगरा तीनों थाना अम्बा जिला- औरंगाबाद के विरुद्ध एकराय होकर मोटरसाईकिल से पिछा कर बतरे नदी पुल पर घेरकर गोली मारकर वादिनी के पति सुजीत कुमार मेहता की हत्या कर देने एवं साथ रहे चंदन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर देने के आरोप में प्रतिवेदित किया गया है ।

कांड के उदभेदन हेतु विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया । अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त 1. शुभम सिंह उम्र 25 वर्ष पिता धर्मेन्द्र सिंह ग्राम चुल्हाई बिगहा थाना वजीरगज जिला गया ,वर्तमान पता ग्राम बलरा ननिहाल सी ० / ओ ० बिन्दा सिंह (नाना )थाना हरिहरगंज जिला – पलामू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछ – ताछ किया गया तो ये स्वीकारोक्तिी बयान में अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपराध में शामिल एवं सहयोगी अपराधकर्मियों के बारे में बताया । इनके स्वीकारोक्तिी बयान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन पाण्डेय 26 वर्ष पे ० संजय पाण्डेय सा ० कुनरहे , थाना मझियाव , जिला गढ़वा वर्तमान पता हमिदगंज , कदाखाड वार्ड नं ० 12 थाना डालटेनगंज , जिला पलामू को डालटेनगंज से गिरफ्तार किया गया । मौके पर इनसे पूछपाछ करने पर ये भी अपना अपराध स्वीकार किये और घटना में शामिल अन्य सहयोगियों के बारे में बताये ।स्वीकारोति वयान के आधार पर ही अप्राथमिकी अभियुक्त पुरूषोतम कुमार उम्र 24 वर्ष पे ० मोला मेहता , रंजन कुमार उम्र 24 वर्ष पे ० बैकुण्ठ मेहता , ब्रजेश कुमार उम्र 24 वर्ष पे ० मदन मेहता तीनों साकिन दधपा बिगहा थाना कुटुम्बा , जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया ।

घटना में प्रयुक्त एक स्कुटी एवं चार मोबाइल फोन अप्राथमिकी अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया है । अभी तक अनुसंधान में हत्या के कारण मृतक सुजीत कुमार मेहता के द्वारा पूर्व में प्राथमिकी आकाश कुमार सिंह के पिता मन्ना सिंह उर्फ संजय सिंह की हत्या ( अम्बा थाना काण्ड संख्य : 08/14 दिनांक 23.08.2014 धारा 302/120 ( बी ) मा ० द ० वि ० एवं 27 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत मृतक सुजीत कुमार मेहता आरोपपत्रित ) अप्राथमिकी अभियुक्त रंजन कुमार के भाई राजू कुमार एवं अप्राथमिकी अभियुक्त पुरूषोतम कुमार के भाई रंजीत मेहता दोनों की हत्या ( नवीनगर थाना काण्ड संख्या 180/13 दिनांक 22.12.2013 धारा 302/201/34 मा ० द ० वि ० एवं 27 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत मृतक सुजीत कुमार मेहता आरोपपत्रित ) गोली मारकर एक साथ करने के प्रतिशोधवश किया जाना बताया गया है ।
घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी एवं घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है । गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त 01. शुभम सिंह पे ० धर्मेन्द्र सिंह सा ० चुलाई बिगहा थाना वजीरगंज , जिला गया वर्तमान पता ग्राम बलरा , C / o बिन्दा सिंह , थाना हरिहरगंज जिला पलामू 02 रौशन पाण्डेय , पे ० संजय पाण्डेय , ग्राम कुनरहे , थाना मंझीयाव , जिला गढ़वा वर्तमान पता जिला हमिदगंज । 03. पुरूषोतम कुमार पे ० भोला मेहता 4. रंजन कुमार पे ० बैकुण्ठ मेहता 05. ब्रजेश कुमार पे ० मदन मेहता तीनों ग्राम दधपा बिगहा ,थाना कुटुम्बा , जिला औरंगाबाद बरामदगी घटना में प्रयुक्त एक स्कुटी एवं चार मोबाइल फोन आपराधिक इतिहास – शुभम सिंह का आपराधिक इतिहास 01. हरिहरगंज थाना काण्ड संख्या 54 / 18 , दि ० 01.07.2018 धारा 341 / 342 / 323 मा ० द ० वि एवं SC / ST एक्ट 02 : हरिहरगंज थाना काण्ड संख्या 29/28 दि ० 03. हरिहरगंज थाना काण्ड संख्या 24/19 छापामारी दल एस ० आई ० टी ० टीम के सदस्य एवं जिला आसूचना इकाई के कर्मी ।