औरंगाबाद : बनने के बाद आज तक नहीं हुई इस सड़क की मरम्मत , स्थिति जर्जर होने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के पुरहरा जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है । आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना हो रहे हैं। उक्त सड़क बनने के बाद से कभी मरम्मत नहीं हो सकी है, जबकि यह सड़क से प्रतिदिन मरीजो को लेकर एम्बुलेस तथा निजी वाहन आते जाते है ।सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब प्रसव पीड़ित महिला व मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ता है।सड़क की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वाहन मालिक अस्पताल जाने से भी कतराते है।
सिर्फ आश्वासन देते है जनप्रतिनिधि और अधिकारी
उक्त सड़क इस इलाके का एक मात्र मुख्य सड़क होने के कारण इस सड़क से सैकड़ों वाहन का परिचालन प्रतिदिन होता है। इसके कारण इस सड़क में कई गड्ढे हो गये हैं।सड़क में गड्ढे होने से जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा कई बार उक्त सड़क के बारे में जनप्रतिनिधि तक को लिखित रूप से दिया गया, लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।
ग्रामीणों को आवागमन में होती है परेशानी
वही ग्रामीण मुमताज अली,राहुल कुमार,अनूप कुमार,आलोक कुमार,अमीत कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि सड़क को लेकर हमलोग कई बार विधायक से लेकर विभागीय पदाधिकारी तक गुहार लगाये हैं, लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। स्थिति ज्यो का त्यों बना हुआ। आये दिन गड्ढे में लोग गिरकर चोटिल हो रहे। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
बताते चलें कि किसी भी सड़क के निर्माण के साथ ही टेंडर वाली कंपनी को सड़क की मरम्मत और रखरखाव का जिम्मा होता है लेकिन ज्यादातर मामले में रखरखाव नहीं हो पाता है और सड़क दिन पर दिन जर्जर होती चली जाती है ।ऐसे मुद्दे पर न तो जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान लिया जाता है न ही जिले के अधिकारी संज्ञान लेते है । स्थिति ये होती है कि लोग परेशानी झेलने को विवश होते है ।
reported by – sandeep kumar