गया : 10 और 11 नवम्बर को होने वाले सहायक अभियंता परीक्षा के लिए पाँच परीक्षा केंद्र – डीएम ,जानिए कहाँ -कहाँ है परीक्षा केंद्र
गया :- सहायक अभियंता, विज्ञापन असैनिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, पटना द्वारा दिनांक-10 एवं 11 नवंबर, 2022 को लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन हेतु गया समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
सभी स्कूलों एवं कॉलेज प्रबंधन को बताया गया कि गया ज़िला में 05 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो निम्न प्रकार है 1. जगजीवन कॉलेज, मानपुर, गया। राजकीय कन्या +2 विद्यालय, गया।. +2 हरिदास सेमिनरी, गया।. अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्टेशन रोड, गया।. टी मॉडल इंटर विद्यालय, गया है।
इस परीक्षा केंद्रों पर दिनांक-10 नवंबर (गुरुवार) एवं 11 नवंबर (शुक्रवार) को तीन पालियों में परीक्षा लिया जाना है। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, द्वितीय पाली सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक और तृतीय पाली दोपहर 01:00 बजे से 02:00 बजे तक तक निर्धारित है, जिसमें कुल-3492 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
आगे यह बताया गया कि जगजीवन कॉलेज, मानपुर, गया में रोल नंबर 703769 से 704968 तक कुल 1200 परीक्षार्थी, राजकीय कन्या +2 विद्यालय, गया में 704969 से 705364 तक कुल 396 परीक्षार्थी, +2 हरिदास सेमिनरी, गया में 705365 से 705964 तक कुल 600 परीक्षार्थी, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया में 705965 से 706468 तक कुल 504 परीक्षार्थी एवं टी मॉडल इंटर विद्यालय, गया में 706469 से 707760 तक कुल 792 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण एवं गोपनीयता बनाए रखने हेतु, सभी परीक्षा केंद्रों पर 10 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा।जिसके प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222634 तथा पीआईआर का दूरभाष संख्या 2220207 है।
स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश
ज़िला पदाधिकारी ने अधीक्षक एवं प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया को निर्देश दिया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल अस्पताल में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सिविल सर्जन, गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल एवं प्रभावती अस्पताल तथा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों में उक्त अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस के साथ करेंगे।
धीरज गुप्ता