बिहार:पूर्व विधान पार्षद स्व० केदारनाथ पांडेय के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री,प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समालोचक प्रोफेसर मैनेजर पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

0
FB_IMG_1667777918204

Magadh Express :- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पूर्व विधान पार्षद स्व० केदारनाथ पांडेय के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। आर ब्लॉक-दीघा रोड के समीप स्थित स्व० केदारनाथ पांडेय के सरकारी आवास पर आयोजित श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री ने स्व० केदारनाथ पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समालोचक प्रोफेसर मैनेजर पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की ।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध साहित्यकार, समालोचक एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे मैनेजर पांडेय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बिहार के गोपालगंज के रहनेवाले मैनेजर पांडेय को समालोचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये जाना जाता है। साहित्य के क्षेत्र में काम करते हुये उन्होंने कई पुस्तकें भी संपादित की। वे जवाहर लाल विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा केन्द्र में अध्यक्ष भी रहे थे। मैनेजर पांडेय को साहित्य में योगदान के लिये दिनकर राष्ट्रीय सम्मान, गोकुलचंद आलोचना पुरस्कार, शलाका सम्मान से सम्मानित किया गया था। उनके निधन से साहित्यिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed