गया : गंगाजल आपूर्ति योजना में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश
गया : गया शहर में बिहार की पहली एवं महत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ का कार्य लगभग पूर्ण होने की ओर है।
इसे पाइपलाइन के जरिये गया, बोधगया तक पहुंचा कर इसका विभिन्न नवनिर्मित जलाशयों में भंडारण किया जाना है फिर आधुनिक संयंत्रों द्वारा शोधन कर शहर में सालोभर शुद्ध पेयजल के रूप में आपूर्ति करना है। गया एवं बोधगया में पाइप लाइन के माध्यम से विभिन्न रिजर्वायर में जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही रिजर्वायर से गया एवं बोधगया के विभिन्न वार्डो, मोहल्लों, टोलो के एक एक घर तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने हेतु हर घर मे पाइप के साथ एक टैप दिया जा रहा है।
बुधवार को जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने विष्णुपद मंदिर, करसिल्ली पहाड़, सूर्यकुंड के समीप वाले टोले, दखिन दरवाजा टोला, बंगाली आश्रम, चांद चौरा, नारायणी पूल, नारायण चुआ में गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत बिछाए गए मेन पाईपलाइन से घर घर दिए गए वाटर टैप कनेक्शन का जायजा लिया गया है। इसके बाद विभिन्न प्राइवेट धर्मशाला जहां देश विदेश के तीर्थयात्री ठहरते हैं उन धर्मशालो जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ भवन, हरियाणा भवन ,पीतल किवाड़ वाले भवन, लखनऊ भवन बंगाली आश्रम भवन इत्यादि धर्मशाला का भी निरीक्षण करते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित धर्मशाला में भी गंगा जलापूर्ति योजना के तहत पेजल पहुंचे इसके लिए टैप लगवाए।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विष्णुपद के क्षेत्र के परिधि में यदि कहीं पाइपलाइन जोड़ना बाकी है तो युद्ध स्तर पर पाइपलाइन को बिछावे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों को पाइप बिछाने हेतु काटे गए हैं। प्राथमिकता देकर पाइप बिछाए और सड़क को समतल करवाएं।
विभिन्न धर्मशाला के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने एक एक धर्मशाला के केयरटेकर से जानकारी लिया की तीर्थ यात्रियों के संबंधित धर्मशाला में ठहरे रहने पर उन्हें इस तरह की और क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
बुधवार के निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल, कार्यपालक अभियंता बुडको, कार्यपालक अभियंता गंगा जल आपूर्ति योजना, उप नगर आयुक्त, नगर निगम के पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकारी एजेंसी मौजूद थे।
धीरज गुप्ता