औरंगाबाद :माँ गायत्री शक्तिपीठ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर शहर के थाना के निकट पंचदेव धाम माँ गायत्री शक्तिपीठ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा इसका आयोजन किया गया था।

श्री साई लायंस नेत्रालय पटना बिहार के सहयोग से दृष्टि विहीनता उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह शिविर आयोजित की गयी। जिसमें अनुभवी चिकित्सकों की टीम के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच की गयी।शिविर में चिकित्सकों के द्वारा रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उनको उचित उपचार परामर्श दी गयी।

शिविर का शुभारंभ माँ गायत्री की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में 128 नेत्र रोगियों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उचित परामर्श दी गयी। इनमें से 35 मोतियाबिन्द पाये जाने पर रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ। तथा 30 लोगों को चश्मा दी गयी।

शिविर में चिकित्सक साई नेत्रालय पटना सूरज कुमार, माँ गायत्री शक्ति पीठ जीवन दानी कार्यकर्त्ता सुमन कुमार सिंह, डाॅ आनंद कुमार, राकेश कुमार सिंह, अवधेश जायसवाल, सात्विक,सुदर्शन सिंह, सिन्टू कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मुकेश कुमार सिंह सहित माँ गायत्री परिवार के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *