बिहार :इटली से छठ व्रत देखने दोस्त के घर पहुंची फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी की कानून की छात्रा कैटरीना
मगध एक्सप्रेस :- बिहार के रोहतास जिला के चेनारी में इटली के फ्लोरेंस शहर से एक विदेशी महिला छठ का त्यौहार देखने चेनारी पहुंची है। चेनारी के रहने वाले ब्रजेश विश्वकर्मा नामक युवक विदेशी भाषाओं के जानकार हैं। इटली की रहने वाली कैटरीना बार्सिलोना बृजेश विश्वकर्मा से भारतीय भाषा सीखने ऑनलाइन दिख रही है। उसी के माध्यम से कैटरीना ने बिहार में छठ देखने की इच्छा जाहिर की। जिसके निमंत्रण पर वह चेनारी पहुंची है। वह पिछले 6 दिनों से चेनारी के गांव में है। दीपावली के अलावा अब छठ के पर्व में भाग ले रही हैं। यहां आकर वह काफी खुश है तथा छठ व्रत के एक एक मोमेंट का अवलोकन कर रही हैं।
कैटरीना कहती है कि बिहार का छठ देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। वह इटली से अपने दोस्त के यहां छठ व्रत देखने पहुंची हैं। इटली के फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी की कानून की छात्रा कैटरीना बिहार आकर काफी खुश है तथा अपने अनुभव को सबसे शेयर भी कर रही हैं।