बिहार :लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा के दौरान आरसीपी सिहं के गाँव मे बार बलाओ का खुलेआम हो रहा नाच प्रोग्राम ,अस्थावाँ थाना बेखबर
मगध एक्सप्रेस ;-कहने को तो बिहार राज्य का सबसे बडा त्योहार है लोक अस्था का पर्व छठ पुजा । इसमे छठ व्रति माता तीन दिन उपवास पर रहा कर पुजा अर्चना करती है मगर लोग पुजा के नाम पर बारबलाओ का भोजपुरी गाना पर नाच कराया जाता है । ताजा मामला पुर्व केन्द्र मंत्री आर सी पी सिंह के गाँव मुस्तुफापुर का है जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर के बगल मे बार बलाओ का खुलेआम नाच प्रोग्राम हो रहा है और अस्थावाँ थाना या नालन्दा जिला प्रशासन बेखबर रही।
सुत्रो के अनुसार पुर्व मंत्री आरसीपी सिंह के काफी करीब रहने बाले संतोष कुमार उर्फ विधायक और अनिरुद्ध प्रसाद ऊर्फ सन्टु एवं राकेश कुमार उर्फ चिंटू के द्वारा यह प्रोग्राम का अयोजन किया गया और दुसरे जिला से बार बालाओ को बुलाया गया है। सुत्र बताते है की संतोष कुमार विधायक जी के नाम से फेमस है और इस इलाके मे आरसीपी सिंह के बाद इनका इतना रुतबा है की बडे बडे आधिकारी भी खामोश हो जाते है । जब की नाच प्रोग्राम की सुचाना अस्थावाँ थाने को पहले ही चौकीदार के द्वारा मालुम हो गया। सबसे बडी बात तो यहा है की नाच प्रोग्राम हो रहा है तेज आवाज मे भोजपुरी का अश्लील गाना बच रहा है और सड़क पर अस्थावाँ थाना की गस्ती वाहन खडी रही । इससे साफ जाहिर होता है की अस्थावाँ थाने की मिली भगत से लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा मे बार बालाओ का नाच प्रोग्राम चल रहा है।