औरंगाबाद :देव स्थित कार्तिक छठ मेला में भव्य भंडारा का आयोजन ,25 हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय छठ मेला के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं की सेवार्थ शक्ति मिश्रा फाउंडेशन सह गणेश मंदिर कुरका के तत्वाधान और शिव श्रृंगार समिति के सहयोग से देव के पुरानी थाना मोड स्थित शिवालय के प्रांगण में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। छठ मेला के दौरान सुबह शाम तीन दिनों तक चल रहे इस महाभंडारा में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
भंडारा के दौरान शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के शक्ति मिश्रा ने बताया कि देव में प्रत्येक वर्ष दो छठ मेला का आयोजन होता है। प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँचते है। जिला प्रशासन द्वारा पेयजल ,आवासन ,बिजली ,शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जाती है लेकिन पुरे मेला क्षेत्र में कहीं भी बेहतर भोजन की व्यवस्था नहीं होती है ,मेला बाजार में शुद्ध शाकाहारी भोजन नहीं मिलता है ,इसी लिहाज से श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारा आयोजन किया गया ताकि देव पहुंचे श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन उपलब्ध हो।तीन दिनों तक चले इस भव्य भंडारा में जितना भी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया वो महाप्रसाद से संतुष्ट दिखे। इस दौरान हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस महाभंडारा का शुभारम्भ शक्ति मिश्रा के पिता मदन मिश्रा ने फीता काटकर किया।इस दौरान मदन मिश्रा ने बताया कि अन्न प्राण है, इसलिए इसका दान प्राणदान के समान है। यह सभी दानों में श्रेष्ठ और ज्यादा फल देने वाला माना गया है। यह धर्म का सबसे महत्वपूर्ण अंग है.अन्न दान एक तरीका है जिस के द्वारा आप पूरे जुड़ाव के साथ अपने हाथों से, प्रेम और भक्ति के साथ खाना परोसते हुए दूसरे इंसान से गहराई से जुड़ सकते हैं।दूध पिलाने से लेकर भोजन परोसने तक, आप आपनी माँ से प्रेम इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्होंने आपको हमेशा अन्न दान दिया है।अन्न ग्रहण करने के बाद जो भाव अन्न खाने और खिलाने वालो का होना चाहिए वो नितांत जरुरी है अन्यथा अन्न खिलाने का कोई फायदा नहीं होता है।
इस दौरान शिव श्रृंगार समिति के सभी सदस्यों की भूमिका सक्रिय और सराहनीय रही। इस भव्य भंडारा में सौरभ कुमार सिंह ,राजवंश सिंह ,नितेश कुमार ,संतोष कुमार भारती ,रमेश कुमार मंडल ,राकेश कुमार ,गुड्डू सिंह ,कुंदन सिंह ,नरेंद्र सिंह ,दिनेश कुमार ,चन्दन सिंह ,कौशल किशोर पाण्डेय ,धर्मेंद्र सिंह ,विनय हलुआइ ,जितेंद्र कुमार ,धीरेन्द्र कुमार ,राजू कुमार ,टूटू सिंह ,राजाराम सिंह ,पिंटू सिंह सहित अन्य शामिल रहे।