Aurangabad: देव पोस्ट ऑफिस के आधार केंद्र पर हो रही अवैध वसूली,हनक ऐसी की विरोध करने पर कहीं भी जाने की धमकी

0

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत डाकघर में संचालित आधार केंद्र के संचालक द्वारा लोगों से आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद ऑपरेटर व बिचौलियों में हड़कंप मच गया और इसे मैनेज करने की भरसक कोशिश की जा रही है. मालूम हो कि सरकार द्वारा आधार पंजीकरण की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की गयी है. लेकिन क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों पर लोगों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है. इससे अधिकारी भी अनजान नहीं है.

केंद्र संचालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से केंद्र संचालकों की मनमानी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. केंद्र संचालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि डाकघर पदाधिकारी के कार्यालय के पास ही लोगों से आधार कार्ड पंजीकरण और उसमें सुधार को लेकर रुपए वसूली करते हैं. परिणाम स्वरूप यह अवैध वसूली रुक नहीं रही है. लिहाजा गरीब तबके के लोग संचालकों को रुपये देने पर मजबूर हैं.

देव पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड पंजीयन और उसमें सुधार के लिए केंद्र खोले गए हैं. ताकि लोगों के आधार त्रुटि में सुधार हो सके. लेकिन देव पोस्ट ऑफिस के बगल में संचालित स्थायी आधार केंद्र में लोगों को यह सेवा रुपये देकर मिल रहा है.

नगर पंचायत 3 नंबर वार्ड के दिवान बिगह निवासी बुल्लू कुमार ने बताया कि वह आधार में मोबाइल नंबर सुधरवाने डाकघर पहुंचे. जहां संचालित केंद्र के ऑपरेटर चंदन कुमार द्वारा उन्हें सुधार को लेकर दो सौ रुपए की मांग की गई. उनके पास दो सौ रुपए नहीं थे। डाकघर के बाद बाबू और ऑपरेटर के पास बहुत आग्रह किया। आधार संचालक द्वारा कहा गया कि आधार कार्ड रख दो और घर से पैसा लेकर आओ।आधार कार्ड संचालक नहीं सुने। फिर हम समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता को सारी बात बताई उन्होंने आधार सुधार को लेकर लक्ष्मण गुप्ता फोन पे ऑनलाइन दो सौ रुपये दिए.

जब संचालक से ग्राहक के द्वारा पूछा गया कि बाहर में कम पैसे ली जाती है तो आप ज्यादा क्यों लेते हैं, तो संचालक चंदन कुमार जवाब देता है कि बाहर से ही करा लीजिए यहां तो दो सौ रुपया लगेगा ही.

पैसा लेने का ऑनलाइन रसीद

समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि अधिकारी भी लोगों की यह शिकायत नहीं सुनते हैं. स्थानीय प्रशासन इसपर अविलंब कार्यवाई करें नही तो इसके खिलाफ स्थानीय जनता कार्यवाई कर सकती है ।जो आधार केंद्र जनता के लिए असुविधा और दोहन का कारण बने उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।

स्थानीय लोगो ने कहा कि पोस्ट ऑफिस के क्लर्क और प्रबंधक को आधार केंद्र से कमीशन प्राप्त होता है ,यही कारण है कि पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है ।मीडिया में खबर आने के बाद पैरवी और धमकी,यह की कोई क्या कर लेगा दोनो का सिलसिला जारी है ।

इधर आधार सेंटर ऑपरेटर चंदन कुमार कहा कि जो पूछना है आधार से संबंधित डाकघर के बाद बड़ा बाबू से पूछ लीजिए उन्हीं के आदेश पर पैसा लेते हैं. डाकघर के बाद बड़ा बाबू ने कहा कि आगे किसी से अवैध राशि नहीं लेंगे.

पोस्ट ऑफिस देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *