औरंगाबाद :डीएम के जनता दरबार में देव पैक्स में धान का निर्धारित मूल्य नहीं देने सहित कई मामलो पर हुई सुनवाई
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-09 ग्रामीणों की समस्या सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
दायर परिवार वाद पत्र में कुन्दन कुमार सिंह, पैक्स सदस्य, देव द्वारा देव पैक्स के द्वारा क्रय किये धान का निर्धारित मूल्य नहीं देने के संबंध में।जबकि नन्द किशोर मेहता, पूर्व युवा मोर्चा, देव नगर पंचायत के द्वारा औरंगाबाद जिला के देव प्रखण्ड में चन्तुर विगहा में नदी में पुल के सबंध में।
बनारसी यादव, ग्राम-एरकी कला, थाना-मदनपुर, जिला-औरंगाबाद के द्वारा ऐरकी कला थाना-मदनपुर में स्थित पईन को सफाई कराने के संबंध में।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य परिवादी का फरियाद सुना गया.