औरंगाबाद :[देव]सेवानिवृत्त होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई विदाई,भव्य समारोह का आयोजन

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत डा. मोहम्मद समीद के सेवानिवृत पर विदाई दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार ने किया.मंच संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन व डॉ प्रदीप कुमार ने किया। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक, डीसीएम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।उनके सेवानिवृत्त होने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया,साथ ही उन्हें माल्यार्पण कर साल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषर में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि डा. मो० समीद ने सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया। अति महत्वपूर्ण छठ पूजा अपने कार्यकाल में इतने अच्छा से निर्वहन किया है जो हम लोग को गर्व महसूस होता है। समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और मरीजों का उपचार सेवा भाव से करना इनकी विशेषता रही। रात हो या दिन कभी भी मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे। इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं विदाई समारोह के दौरान डा.मो समीद भावुक हो गए। कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा काम करने के दौरान जो सपोर्ट मिला उसे मैं कभी भुला नहीं सकता। आप सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्यार मुझे ताउम्र याद रहेगा। इतने दिनों तक साथी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक परिवार की तरह काम किया। सबों के सहयोग से सेवाकाल को पूरा किया।

वही उपस्थित लोगों ने कहा कि 17 साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रहे डॉक्टर मो समीद ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्माण किया कोरोना जैसी महावारी में अपनी जान हथेली पर रखकर क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाते रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक, DCM, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, देव बीडीओ कुंदन कुमार , देव, सीओ आशुतोष कुमार , देव के साथ साथ सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बी0सी0एम0 & लेखपाल शामिल रहे।इस कार्यक्रम देख रेख Md फिरोज, नाजिर जी, विकास रंजन, स्वास्थ्य प्रबन्धक, रवि रंजन, BCM, सूरज, रवि, गुंजन पुष्पा, सुनील श्यामता प्रसाद, कृष्ण कुमार यादव इत्यादि लोगो के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *