औरंगाबाद :देव आरओ को मिली प्रोन्नति, दो राजस्व कर्मचारी सेवानिवृत्त

0
891dd3dd-156b-4ed9-ad63-c394c457aaf4

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव अंचल कार्यालय में पदस्थापित आर ओ प्रियंका कुमारी को सीओ में प्रोन्नति सरकार के राजस्व विभाग नेस्थानांतरण किया है वहीं दो राजस्व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं। जिसे लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग में बेहतर कार्य करने का सरकार की ओर से प्रोन्नति का तोहफा मिला है। जिससे विभाग ने प्रोन्नति दिया है।

देव राजस्व अधिकारी प्रियंका कुमारी को मुजफ्फरपुर में स्थानांतरित किया गया है। वहीं देव अंचल में कार्यरत दिलीप कुमार राय एवं मो मुस्तफा को सेवानिवृत के पश्चात भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में उपस्थित बीडीओ कुंदन कुमार बीपीआरओ रविरंजन देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन सहित अन्य सभी लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed