औरंगाबाद :देव सूर्य महोत्सव को लेकर बीडीओ ने किया बैठक,स्थानीय कलाकारों का चयन हेतु शिक्षा विभाग को एक चयन समिति गठित कर प्रतिभागियों का ऑडिशन लेने का निर्देश

0
6729018c-8646-4728-b9d0-1a4945d364d5

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को देव सूर्य महोत्सव को लेकर बीडीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 16 से 18 फरवरी को होने वाले तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव को लेकर चर्चा किया। जिला मुख्यालय में पूर्व में हुए बैठकों में लिए गए प्रस्ताव को बीडीओ ने बिंदुवार चर्चा किया। बीडीओ ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से देव मोड़ से देव तक एवं विभिन्न मार्गों में तोरण द्वार बनाने की बात कही। देव नगर में महोत्सव को लेकर गृह सज्जा प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों तक संवाद पहुचाने एवं जागरूक करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल से अपील किया।

महोत्सव में होने वाले पेंटिंग मेंहदी रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी को सूचना एवं समय से आवेदन पत्र जमा कराने को कहा। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों का चयन हेतु शिक्षा विभाग को एक चयन समिति गठित कर प्रतिभागियों का ऑडिशन लेने का निर्देश दिया। बाहरी कलाकारों के लिए जिला स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा महोत्सव स्थल की सफाई रानी तालाब के रंग रोगन एवं चापाकल मरमती सहित अन्य कार्य कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीओ आशुतोष कुमार बीपीआरओ रविरंजन देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन मुखिया धीरेंद्र कुमार रंजन विनोद कुमार सिंह पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता न्यास समिति सचिव विश्वजीत राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed