औरंगाबाद :[देव]सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डा. अशोक कुमार को नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाए गए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद डा०समीद के रिटायरमेंट के बाद वरीयता के आधार पर सिविल सर्जन शशि भूषण श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर उनके स्थान पर देव में ही पदस्थापित डा. अशोक कुमार सिंह को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.अशोक कुमार सिंहने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया।
पदभार संभालते ही नए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने कार्य के प्रति सचेत रहने की हिदायत दिया । उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सीएससी की सभी खामियां व समस्याओं को दूर किया जाएगा, जो जिसका काम है उससे काम लिया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मियों से ड्रेस कोड का पालन करते हुए अस्पताल आने की हिदायत दी।
वही भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह ने नव पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को उनके कार्यालय कक्ष में अंगवस्त्र देकर स्वागत अभिनंदन करते हुए देव क्षेत्र के आकांक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मांग किया । भाजपा नेता ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार सिंह से देव में महिला चिकित्सक के पदस्थापन कराने , पूर्व से कार्यरत दंत चिकित्सक को नियमानुकूल नियमित सेवा दिलाने , के साथ ही देव के सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमानुकूल कर्मचारियों एवं चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया ।