औरंगाबाद :अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में सूर्य महोत्सव की आयोजन को लेकर बैठक ,दो दिनों में होगी कलाकारों का चयन ,दायित्व निर्वहन को लेकर समिति का गठन

0
1ffbbe36-adf8-4be9-a3bd-f8d4fd402b12

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन की अध्यक्षता में देव प्रखंड में सूर्य महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारी से संबंधित एक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष औरंगाबाद में आहूत की गई।सूर्य महोत्सव देव का आयोजन 16 फरवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक निर्धारित है। इसके लिए आवश्यक कार्यक्रम बनाने, इसकी तैयारी करने एवं इसकी दायित्व निर्वाहन हेतु अधिकारियों की समिति बनाई गई है।इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार एवं स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष की भांति जिला स्तरीय चित्रकला, रंगोली निबंध, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न खेल जैसे फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का भी आयोजन करने का निर्णय किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दिया गया है। उप विकास आयुक्त बताया की कलाकारों के सूची प्राप्त हो गया है, कलाकार चयन की प्रक्रिया दो दिन में पूरी कर ली जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता की कार्य योजना एवं अन्य तैयारी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, देव एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद को निर्देश दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, देव को निर्देशित किया गया की सूर्य मंदिर महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं आदि को आने-जाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा चिकित्सक, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं सड़क निर्माण के लिए संबंधित पदाधिकारी पदाधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि अपर समाहर्ता औरंगाबाद कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देव एवं अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर स्टॉल लगाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, औरंगाबाद, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, मंदिर न्यास समिति के सदस्य गण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed