औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की विशेष केन्द्रीय सहायता योजना, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न योजना एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजनान्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं का प्रगति का समीक्षा,स्वीकृत योजनाओं को अपूर्ण रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया

0
ccafed93-5be7-4cef-aba2-66a3542ea90a

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिलाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न योजना एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजनान्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं का प्रगति का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत स्वीकृत योजनाओं को अपूर्ण रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निदेश दिया गया। साथ ही नव चयनित योजनाओं का कार्य माह मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।


आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजनान्तर्गत आंगनवाड़ी जीर्णोद्धार संबंधी कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ० को निदेश दिया गया तथा निविदा संबंधी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निदेश डी० पी० ओ०, एस० एस० ओ० को दिया गया । (CSR) से संबंधी कार्य को अचूक रूप से माह फरवरी मे पूर्ण कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ० दिया गया।

बैठक में निम्न पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया:- जिला योजना पदाधिकारी / कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर / कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग,भवन प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण शिक्षा निगम / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र अभियान / कार्यपालक अभियंता, सर्व शिक्षा अभियान, औरंगाबाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed