औरंगाबाद :चलती ट्रेन से गिरी युवती,आरपीएफ ने इलाज के लिए करवाया भर्ती

0
news


मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में सोमवार को रफीगंज रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर एक युवती घायल हो गयी।घायल की पहचान गया जिला के गुरारू प्रखंड के खेखरा गांव निवासी ललन यादव के 16 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी के रूप में की गई है।आरपीएफ के ए एस आई नितेश कुमार,आरक्षी उपेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल ने इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार की गई ।घायल ने बताया कि परीक्षा देने गया गये थे।महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन की जगह बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर चढ़ गई।रफीगंज स्टेशन पर ट्रेन धीमा होने पर उतरने का कोशिश किये । जिसमे गिर गये।डॉ विनोद कुमार ने बताया कि घायल को सर में चोट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed