AURANGAB – पुनपुन में उफान ,नवीनगर वासियों के लिए बनी मुसीबत, रिहायशी इलाकों में भरा पानी
बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड में शनिवार से हो रही लगातार बारिश से पुनपुन नदी का जलस्तर उफान पर है। क्षेत्र के कई रिहायशी इलाके तथा दुकान जलमगन हो गए है। भारी बारिश से नदी में आई बाढ़, शहर के कइ वार्ड पानी में डूबे हुए है।