Aurangabad:पारा विधिक स्वयं सेवक प्रथम पंक्ति का विधिक सहायकः- सचिव

0

Magadh Express: औरंगाबाद जिला के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत नव चयनित पारा विधिक स्वयं सेवकों का विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में प्रशिक्षण दिया गय। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम द्वारा प्रारमिभक स्तर पर पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा कहा गया कि पारा विधिक स्वयं सेवकों का कार्य एवं दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आप प्रथम पंक्ति के विधिक सहायक है और आपकी पहुँच ग्रामीण स्तर तक है |

जिसके कारण आपके उपर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कई कार्यो की सफलता की जिम्मेवारी आप पर है एवं आपके माध्यम से ही लोगो के घर तक सुलभ न्याय के साथ-साथ निःशुल्क विधिक सहायता पहुचायी जा सकती है। आप अगर सही एवं ईमानदारीपूर्वक कार्य करेंगें तो निःसंदेह लोगो को ज्यादा-से ज्यादा लाभ मिलेगा एवं लोगो के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति विष्वास सुदृढ़ होगा। इसके लिए आप सभी को अपने-अपने क्षेत्र में लोगो के समस्याओं के प्रति संवेदनशिल रहना होगा एवं लोगो का विश्वास प्राप्त करना होगा ताकि लोग आप पर अपनत्व का विश्वास कर अपनी समस्याओं से आपको करायेगें।


सचिव के द्वारा प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी अर्द्ध विधिक स्वयं सेवको से कहा गया कि जागरूकता एवं लोगो को न्याय तक पहुच बनाने में आज के दौर में कई सोसल मीडिया, तथा अन्य माध्यम महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी इसके योगदान को देखते हुए समस्त महत्वपूर्ण सोसल मीडिया साईट यथा ट्वीटर, इन्सटाग्राम, फेसबुक, यू-टयूब इत्यादि पर उपलब्ध है लोगो को आप इन माध्यमों से भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार तक पहुच बनाने में योगदान दे सकते हैं।


सचिव के द्वारा अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों से कहा कि आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता का एक महत्वपूर्ण कड़ी आप भी हैं आप अगर चाहें तो आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत पुनः रिकॉर्ड निष्पादन में सफल रहेगा इसके लिए आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में लोगो का राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करें एवं लोगो से सम्पर्क स्थापित कर सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु जरूरी जानकारी उपलब्ध करायें और अगर किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय तक सम्पर्क स्थापित कराने में अपनी भूमिका का निर्वह्न करें ताकि लोगो को उनके वादों को सुलभ रूप में निस्तारण हेतु आपकी भागीदारी सुनिष्चित हो एवं लोगो को त्वरित लाभ दिलाते हुए न्याय सबके के लिए इस वाक्य को चरितार्थ सुनिष्चित हो सके। सचिव द्वारा उपस्थित पारा विधिक स्वयं सेवको से कहा गया कि आगे आपके लिए वृहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *