औरंगाबाद :देव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मना चेहल्लुम

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में चेहल्लुम पर्व गुरूवार को शांति व सद्भावना के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रखंड मुख्यालय सहित बालापोखार दिवान विगहा केताकी बंधु विगहा जुड़ी विगहा नेयामतपुर बेढनी सहित अन्य गावों में चेहल्लुम का त्योहार सादगी पूर्वक मनाया गया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत के चालीसवें दिन चेहल्लुम का त्योहार मुस्लिम भाइयों के द्वारा मनाया जाता है। देव निवासी मो मुनीर खान मो मोख्तार हुसैन ने बताया कि हुसैन के 71 परिवार को जिनमें छह माह के दुधमुंहा बच्चे को बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया था। हजरत इमाम हुसैन ने सच्चाई के लिए शहादत की बलि वेदी पर कुर्बान होना मुनासिब समझा लेकिन यजीदों की नापाक इरादों के समक्ष नतमस्तक होना कबूल नहीं किया।

उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन की शहादत के बाद काफिले में बची औरतें व बीमार लोगों को यजीद की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। उनके खेमे के शिविर को भी आग के हवाले कर दिया था। यजीद के कब्जे वाले काफिले को यजीद ने मदीना जाने की अनुमति दी और सैनिकों से वापस पहुंचाने को कहा। हजरत-ए-जैनुल आब्दीन पर मदीना से वापसी के दौरान करबला पहुंचे और शोहदा-ए-करबला की कब्र की जयारत यानी दर्शन की तभी से उनके शहादत के चालीसवें दिन चेहल्लुम मनाने के परम्परा की शुरुआत हुई। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। बीडीओ कुंदन कुमार, देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ढिबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार पर्व को लेकर शांति व्यवस्था में तत्पर दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed