औरंगाबाद :शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह ने बताया कि शिक्षक बच्चों के भविष्य को बनाने में सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि गुरू ऐसे होते हैं, जो बच्चों के भविष्य को गढ़ने का काम करते हैं । बच्चों को शिक्षा के बल पर उच्च पदों पर आसीन करने में बेहद योगदान शिक्षकों का ही होता है, इसलिए शिक्षा के बिना जीवन अधूरा माना गया है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को प्रण लेना चाहिए की बालिका शिक्षा को और भी अधिक बढ़ावा देंगे तथा उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देंगे और समाज को लेकर उन्हें जागरूक करेंगे।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने किया।

सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक के लिए विनोद दास मध्य विद्यालय टंडवा, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए सविता कुमारी मध्य विद्यालय कोइरीडीह ,सर्वश्रेष्ठ शिक्षक नवाचार के धीरेन्द्र कुमार सिंह ,सर्वश्रेष्ठ शिक्षक खेल के लिए इंदल कुमार सिंह , सर्वश्रेष्ठ विद्यालय स्वच्छता ओम प्रकाश अग्रवाल उर्दू मध्य विद्यालय परसिया, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय छात्र उपस्थित मध्य विद्यालय बैरिया सुनील कुमार, सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट क्लास उच्च विद्यालय चरण धर्मराज कुमार, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय आईसीटी मध्य विद्यालय जय हिंद तेंदुआ प्रतिमा कुमारी एवं प्रखंड के अन्य शिक्षक संजीव कुमार सिंह, आनंद कुमार, राजेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, श्याम सुंदर पाठक को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बी एल ओ के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी पंचायत से एक-एक उत्कृष्ट बी एल ओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच बीएलओ को प्रशस्ति पत्र ,अंग वस्त्र एवं शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया। मेडल प्राप्त करने वालों में रमेश कुमार, उदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार रहे। साथ ही जाति गणना एवं अन्य कार्यों में सहयोग करने वाले सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष कुमार मिश्र, रंजीत कुमार ,आलोक कुमार, नंदकुमार, महेश्वरी कुमारी लक्ष्मी मिश्रा सहीत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed