औरंगाबाद :पुलिस बल पर हमला करने के मामले मे 15 अभियुक्तों को मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

संजीव कुमार —

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में पुलिस बल पर हमला कर जख्मी करने एवं वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप मे मदनपुर थाना की पुलिस ने हाजीपुर गाँव से 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार अभियुक्तों मे प्राथमिकी अभियुक्त हाजीपुर गाँव निवासी मोहन यादव के पुत्र अजीत कुमार,स्व.चंद्रदेव यादव के पुत्र कृष्णा यादव,स्व.प्रयाग यादव के पुत्र संजय यादव और रामदत यादव के पुत्र रामसूचित यादव शामिल हैँ।वहीं अप्राथमिकी अभियुक्तों को हाजीपुर गाँव निवासी मोहन पाल के पुत्र हरेंद्र कुमार,महेश पाल के पुत्र प्रवीण कुमार,अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र अभिमन्यु कुमार,देवनन्दन पाल के पुत्र सुडू कुमार,गणेश पाल के पुत्र रविरंजन पाल एवं निरंजन कुमार,स्व.दरोगा विश्वकर्मा के पुत्र रमेश कुमार विश्वकर्मा,गनौरी भगत के पुत्र भीम पाल,तिलक यादव के पुत्र परशुराम यादव,अशोक साव के पुत्र सुशील कुमार एवं सुरेंद्र यादव के पुत्र गुड्डू कुमार शामिल हैँ।

थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार की अहले सुबह हाजीपुर मे चोरी की सूचना पर चोर को पकड़ने मदनपुर थाना की पुलिस ने हाजीपुर गाँव पहुंचा तो सैकड़ों ग्रामीण हाथ मे लाठी डंडा लेकर पुलिस बल पर हमला कर दिया था।जिसमे एक सैप का जवान एवं पकड़े गये तीन चोर जख्मी हो गये थे।उसमे पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गयी।इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या -379/23 के अंतर्गत 33 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।जिसमे गुरुवार की रात्रि सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *