औरंगाबाद :पांच किशोर की मौत के बाद भी हँसते हुए पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे सहकारिता मंत्री व राजद के पूर्व एमएलसी
मगध एक्सप्रेस :-दुःख तो दुःख होता है।उसे दुःख के नजरिये से देखने मे ही भलाई है।आज आम लोगों के साथ कई लोगों के साथ दुःखद घटना घट रही है।घटना के बाद जहाँ प्रशासन के द्वारा मुआवजे दी जा रही है वहीं कई तरह के राजनितिक पार्टियां भी सक्रियता के साथ पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर उन्हे सांत्वना देने मे शामिल होते हैँ।लेकिन,सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे एक सरकार के मंत्री और एक पूर्व एमएलसी हँसते हुए पीड़ित परिवार के घर जाते हुए नजर आ रहे हैँ।उनके चेहरे की मुस्कान ये बताती है कि, वो किसी के मरने के गम मे नहीं बल्कि किसी पार्टी मे सम्मिलित होने आये हैँ।ये फोटो है सलैया थाना क्षेत्र के सोनरचक गाँव की।
मामला है कि, कल यानी गुरुवार की शाम सोनरचक गाँव मे अमृत सरोवर तालाब मे डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गयी थी।जिसके बाद शुक्रवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ.सुरेंद्र यादव व राजद के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ सोनारचक गाँव मृतक किशोरों के परिजनों से मुलाक़ात करने पहुंचे थे।जहाँ पर इनके द्वारा पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।वहीं पीड़ित परिजनों के घर जाने के दौरान इनकी हंसी कुछ पचती नहीं है।जबकि, ये सर्विदित है कि, दुःख की घड़ी मे लोगों का दिल मर्माहत हो जाता है।इनकी हंसी बताती है कि, ये जानता के सेवक सिर्फ अपने लाइम लाइट के लिए चेहरे पर मुस्कान लेकर फोटो खींचवाने आये हुए थे।