Exclusive,औरंगाबाद / गया के जंगली के इलाके में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलो को मिली कामयाबी ,भारी मात्रा में प्रेसर आईडी को किया गया नष्ट,डेटोनेटर ,कारतूस सहित आपत्तिजनक सामान बरामद,पढ़े पूरी खबर

0
Picsart_23-08-30_19-00-44-094

संजीव कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद /गया जिले के सिमापवर्ती जंगली इलाकों में अवस्थित पचरुखिया कैंप से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर लूटुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी जंगली इलाके में कोबरा 205 के सहायक कमांडेंट टी एल रॉबर्ट होकिप, सीआरपिएफ 47 बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार, एस टी एफ,चिता,के सहयोग से नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।सर्च ऑपरेशन सिमरिया डाह, लडूइया पहाड़, शिकारी कुआं,बाली बथान, सिंहवा,मुर्गीडीह,शंकर बथान, सहित अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया । इस अभियान में एसटीएफ बांके बाजार कि टीम,एसटीएफ आजन की टीम भी शामिल थी ।

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गया औरंगाबाद जिले के कोबरा 205, सीआरपीएफ 47 बटालियन , एसटीएफ आजन की टुकड़ी पंडरा पहाड़ पर सर्च अभियान में लगी थी उसी समय सर्च कर रहे डीएसएमडी में अचानक से आवाज आने लगी ,तुरंत इसकी सूचना सर्च अभियान में लगे कमांडर को दी गई , पुनः जांच कर जवानों ने बारीकी से जांच किया गया तो पता चला कि यह प्रेसर आईडी है ।प्रेसर आईडी से जान माल के खतरे को देखते हुए उसे वरीय पदाधिकारियों के आदेश से नष्ट किया गया ।

जानकारी के अनुसार प्रेसर आईडी लगभग दो किलो का था ,विस्फोट के बाद एक बड़ा सा गड्ढा वहां बन गया ।इसके बड़ा पुनः सर्च अभियान शुरू किया गया और इसके बाद पुनः उसी इलाके में पंडरा पहाड़ की तलहटी में लगभग दो बड़ी बड़ी आईडी होने का संकेत डीएसएमडी मशीन को मिला ।पुनः वही प्रक्रिया अपनाई गई और दो आईडी जिसका वजन लगभग दो दो किलो का था उसे बरामद कर यथा स्थान नष्ट किया गया । वहीं बम नष्ट करने के बाद पहाड़ी की तलहटी में एक गुफा नुमा जगह पर पांच बोरी में कुछ होने का संकेत मिला ।कंपनी कमांडर के निर्देश पर उसकी बारीकी से जांच की गई ।

जांच के बाद उक्त बोरी से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 13800,46 पैकेट प्रत्येक में लगभग 300 डेटोनेटर,कोटेक्स वायर लगभग 300 मीटर,काली नक्सल यूनिफॉर्म 1, एम्यूनेशन पोच 1,बेसिक मोबाइल फोन 2, वाकी टाकी 2 सेट, बरामद किया गया ।नष्ट किए जाने वाले वस्तुओ को नष्ट कर शेष को बरामद किया गया ।

पुलिस उक्त सभी समान को बरामद कर जैसे ही वहां और सर्च कर ही रही थी कि एसटीएफ बांके बाजार की टीम जब बसरादाह के जंगली इलाके के आस पास डी०एसएमडी की मदत से सर्च करते हुए आगे बढ रही थी कि दो बोल्डरों के बीच डीएसएमडी में तेज आवाज आने लगी उक्त स्थान को पुनः सर्च करने पर वह कुछ संदिग्ध वस्तु छुपाए जाने की आशंका हुई। कमाण्डर के आदेशानुसार उक्त स्थान का सावधानीपूर्वक खोदा गया जिसमें एक प्लास्टिक की बोरी में लपेटी संदिग्ध वस्तु बाहर निकाला गया। जिसमे 303 राइफल टूटा जंग लगा हुआ 1,7.62 एम एम जिंदा कारतूस लगभग 100पिस बरामद किया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सली सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ,बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लगा रखे थे ,जिसे सुरक्षा बलो के अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व के कारण नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed