बिहार :बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर गांव मैं एक बदमाश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद अलर्ट पर पुलिस

0
e0bf9423-5961-4722-b8f7-a7fa986a233e

मगध एक्सप्रेस :-बिहार के बांका जिले के बाराहाट थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में ब पुराने रंजिश को लेकर एक युवक की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उक्त युवक की मौत मौके पर ही हो गई. मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. जानकारी मिलते ही डीएसपी विपिन बिहारी बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है.मृतक युवक की पहचान मिर्जापुर निवासी सीताराम चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण चौधरी के रूप में की गई है. बताया जाता है, लक्ष्मण चौधरी चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था. विगत 4 वर्ष पूर्व 2019 ई. में लक्ष्मण चौधरी के बड़े भाई झुनझुन चौधरी को भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उक्त मृतक भी अपराधी छवि के थे. उनके ऊपर हत्या से जुड़े मामले भी न्यायालय में लंबित बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव में स्कूल के पीछे पोखर में लक्ष्मण चौधरी पोखर से जलकुंभी निकल रहा था. उसी समय पुराने रंजिश को लेकर घात लगाए अपराधियों ने पोखर से बाहर निकलकर गोलीमार हत्या कर दी. मौके वारदात से पुलिस ने गोली के 7 खोखे बरामद की है. सूत्र की माने तो दर्जनों राउंड मौके पर गोली चली है. जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. और आगे की कार्रवाई में जुड़ चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed