औरंगाबाद :निगरानी के हत्थे चढ़े उपहारा थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता, 20,000/- रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0

मगध एक्सप्रेस :-निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 24.08.2023 को निगरानी थाना कांड सं0-030/2023 दिनांक 23.08.2023 में श्री आनन्द कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, थाना- उपहारा, जिला औरंगाबाद को 20,000/- (बीस हजार) रुपये रिश्वत लेते उपहारा थाना, औरंगाबाद परिसर स्थित इनके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।परिवादी श्री सनोज कुमार, पिता- सत्यनारायण चौधरी, ग्राम- हमीदनगर, थाना- उपहारा, जिला- औरंगाबाद द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 16.08.23 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री आनन्द कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- उपहारा, जिला औरंगाबाद द्वारा उपहारा (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-051/23 दिनांक- 24.06.23 में मदद करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 20,000/- (बीस हजार) रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता श्री अभय कुमार रंजन, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री आनन्द कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष को 20,000/- रू० रिश्वत लेते उपहारा थाना, औरंगाबाद परिसर स्थित इनके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा।रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के टॉल 0-0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नं0 0612-2215344 एवं मोबाइल नं0 7765953261 पर की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed