औरंगाबाद :बडेम ओपी थाना भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने जताया विरोध ,किया प्रदर्शन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओ पी थाना क्षेत्र के बड़ेम हाई स्कूल के मैदान में बड़ेम ओ पी थाना का भवन निर्माण कार्य के लिए कुछ दिन पूर्व मे पुलिस अधीक्षक सपना जी मेश्राम के द्वारा भूमि पूजन कर थाना भवन कार्य को आरंभ करने का संकेत दे दिया गया था। जिसके बाद थाना भवन का निर्माण कार्य के लिए मिट्टी का खुदाई किया जा रहा था जिस पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध जता धरना प्रदर्श्ंन कर कार्य को बाधित करते हुए बताया गया कि यह जमीन हाई स्कूल के नाम से दर्ज है । वही बताया गया की बड़ेम गांव का एकलौता खेल मैदान यही है गांव में किसी भी फंक्शन शादी विवाह कार्य के साथ-साथ कोई भी कार्य के लिए इसके अलावा कोई भी जगह नहीं है ।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हम लोग थाना भवन निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं। थाना का भवन बनाया जाए लेकिन बड़ेम में और भी बहुत सारा सरकारी जमीन है सरकारी जमीन पर ही थाना निर्माण का कार्य किया जाए । हाई स्कूल के मैदान में थाना भवन निर्माण कार्य से बड़ेम गांव के ग्रामीणों में काफी नाराजगी भी देखा गया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा थाना भवन निर्माण कार्य को 20 दिनो के लिए कार्य को बाधित रखने के लिए बड़ेम ओ पी थानाध्यक्ष से मांग किया गया । जिस पर बड़ेम ओ पी थानाध्यक्ष सिमरन राज के द्वारा ग्रामीणों के बातों को सुनते हुए वरिय पदाधिकारी के जांच के हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया गया। मौके पर ग्रामीण संतोष सिंह बाकूड़ा, सुधीर सिंह,राहुल कुमार सिंह, रामु राम, संजय राम, बसंत सिंह, दीपक सिंह, सत्येंद्र बैठा, प्रमोद चंद्रवंशी, संजीव सोनी, सोनू सोनी,के साथ सैकड़ो पुरुष व महिला ग्रामीण मौजूद रहे।